-
Bhojpuri Actor Divorce: शादी और तलाक किसी भी रिश्ते को दो पहलू हैं। कुछ लोगों की शादियां अंतिम सांस तक चलती है तो कुछ का सालभर में ही रिश्ता टूट जाता है। तलाक को लेकर भोजपुरी फिल्मस्टार्स भी काफी चर्चा में रहे हैं। आइए डालें उन भोजपुरी सितारों के नाम जिनकी शादीशुदा जिंदगी काफी डिस्टर्ब्ड रही।
-
भोजपुरी के सुपरस्टार सिंग पवन सिंह की शादीशुदा जिंदगी काफी उथल-पुथल भरी रही। दरअसल शादी के एक साल बाद ही उनकी पत्नी नीलम सिंह ने मुंबई में सुसाइड कर लिया था, जिसके बाद पवन पर उनकी हत्या का आरोप भी लगाया गया था। हालांकि ये आरोप कभी साबित नहीं हो पाए। पवन सिंह ने साल 2018 में ज्योति सिंह से दूसरी शादी रचाई है।
-
भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह ने एक्टर यश मिश्रा से लव मैरिज की थी। हालांकि शादी के कुछ साल बाद ही दोनों का तलाक हो गया। दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया था।
-
भोजपुरी फिल्म एक्टर और सिंगर मनोज तिवारी ने साल 2020 में सुरभि तिवारी से दूसरी शादी रचाई। दूसरी पत्नी से उनको एक बेटी हुई है। इससे पहले साल 2012 में मनोज तिवारी का उनकी पहली पत्नी से तलाक हो गया था।
-
भोजपुरी एक्ट्रेस रेशमा उर्फ अलीना शेख को भी उनके पति तलाकनामा भेज चुके हैं। हालांकि बकौल अलीना य उनके पति मद्दसिर बेग का एकतरफा फैसला है। इस तलाकनामे के खिलाफ अलीना ने कोर्ट में अर्जी भी लगाई है। ( <a href=https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/rajesh-khanna-wife-and-akshay-kumar-mil-dimple-kapadia-to-amitabh-bachchan-jaya-bachchan-daughter-in-law-aishwarya-rai-was-pregnant-during-film-shoot/1717906/">डिंपल कपाड़िया से ऐश्वर्या राय तक, शूटिंग के दौरान ही प्रेग्नेंट हो गई थीं ये 7 एक्ट्रेसेज</a> )
-
भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस श्वेता तिवारी और रश्मि देसाई भी रियल लाइफ में तलाक का दर्द झेल चुकी हैं।
